अमरोहा, सितम्बर 2 -- संभल मार्ग पर टेपों की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में टेपों के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव हाजरपुर निवासी 44 वर्षीय सुरेश कुमार बीती 29 अगस्त को किसी काम से संभल जिले के असमोली गए थे। रात में करीब 11 बजे वह बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। पलौला में इंडियन बैंक के सामने से गुजरते समय गलत दिशा से आ रहे टेपों ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश कुमार गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए उन्हें पहले मुरादाबाद ले गए लेकिन हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ रेफर कर दिया। परिजन सुरेश कुमार को मेरठ ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया क...