अमरोहा, नवम्बर 28 -- संभल मार्ग पर दी किसान सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा के नजदीक नहर की पुलिया पर टैंकर ने सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि, बेटा घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक थाना सैद नगली के गांव बहापुर निवासी रोहतास अपने 18 वर्षीय बेटे रोहित के साथ शुक्रवार सुबह बाइक से शहर आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक नहर की पुलिया पर पहुंची कि सामने से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। बाइक सवार 55 वर्षीय रोहतास की मौके पर मौत हो गई जबकि रोहित मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद टैंकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि रोहतास खेती...