संभल, फरवरी 28 -- संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने आरोप लगाया है कि मस्जिद में रंगाई-पुताई का मुद्दा महज बहाना है। दूसरा पक्ष मंदिर होने के साक्ष्यों को छुपाना चाहता है। शुक्रवार को अधिवक्ता जैन आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। 24 नवंबर की हिंसा को लेकर लगाए गए 'जय श्री राम' के नारे के आरोपों को उन्होंने पूरी तरह गलत करार दिया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर किसी के पास इसका कोई वीडियो प्रमाण है तो उसे सामने लाया जाए। अधिवक्ता जैन ने कहा कि 24 नवंबर के बाद से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इन धमकियों के साक्ष्य पुलिस प्रशासन को सौंप दिए हैं, जिस पर जांच जारी है। हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 मार्च की तिथि तय की है। जैन ने कहा कि यह मामला अपने ...