नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- संभल में शाही जामा मस्जिद से सटी कब्रिस्तान की 4,780 वर्गमीटर भूमि पर अवैध कब्जे की पुष्टि हुई है। शिकायतों के बीच मंगलवार को भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्रशासन ने जमीन का सीमांकन किया। जांच में मिला कि 'नॉन जेड-ए' श्रेणी की इस कब्रिस्तान भूमि पर 22 लोगों ने अवैध कब्जा कर दुकान और मकान बना लिए हैं। करीब डेढ़ घंटे चली कार्रवाई के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर डटे रहे, अब प्रशासन सभी कब्जेदारों को नोटिस जारी कर धारा-67 के तहत मुकदमा दर्ज कराएगा। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर गठित टीम एसडीएम रामानुज सिंह के नेतृत्व में मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जामा मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान पहुंची और नापजोख शुरू की। करीब डेढ़ घंटे तक चले सीमांकन कार्य में कब्रिस्तान की भूमि पर 22 लोगों के...