संभल, दिसम्बर 3 -- ब्लॉक के विकास कार्यों को गति देने और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन ने संभल ब्लॉक में मीटिंग हॉल और सार्वजनिक शौचालय सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख पति कुलदीप चाहल ने प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि जल्द ही भूमि पर विस्तृत योजना तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। निर्माण कार्य शासन द्वारा चयनित उपयुक्त विभाग के माध्यम से कराया जाएगा। कुलदीप चाहल ने कहा कि मीटिंग हॉल का निर्माण स्थानीय प्रशासन और पंचायत स्तर की बैठकों के लिए सुविधाजनक स्थान प्रदान करेगा। वहीं, सार्वजनिक शौचालय के बनने से नागरिकों की मूलभूत जरूरतें पूरी होंगी और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जनता से निर्माण कार्य के दौरान सहयोग करने और भूम...