संभल, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित तनाव को देखते हुए गुन्नौर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संभल-बुलंदशहर बॉर्डर पर नरौरा गंगा बैराज के निकट सैंड बैग चेक पोस्ट स्थापित किया गया है। इस चेक पोस्ट पर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों से निरंतर निगरानी रखी जाएगी। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि सैंड बैग चेक पोस्ट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति वाहन में विस्फोटक सामग्री या हथियार लेकर आता है, तो चेकिंग के दौरान जवान सुरक्षित रहें। सैंड बैग उन्हें सीधी गोलीबारी से सुरक्षा प्रदान करते हैं। गुन्नौर थाना और गंगा बैराज चौकी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए...