संभल, नवम्बर 20 -- बुधवार की शाम संभल बाईपास पर ट्रक ने संभल की ओर से आ रहे टेम्पो को साइड से टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो में सवार वर्षा पुत्री जगदीश, मोहिनी पत्नी मनोज और इशरत पत्नी पुत्तन निवासी बहजोई घायल हो गईं। हादसे के बाद परिजन घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इशरत की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...