संभल, दिसम्बर 19 -- शहर के व्यस्त संभल-बहजोई मार्ग पर इन दिनों फुटपाथ और सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यह मार्ग न केवल संभल को दिल्ली से जोड़ता है, बल्कि इसी रास्ते से जिला मुख्यालय बहजोई आने-जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी और फरियादी प्रतिदिन गुजरते हैं। इसके बावजूद अव्यवस्थित पार्किंग और अतिक्रमण पर जिम्मेदार विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को चौधरी सराय सड़क किनारे टेंपों को खड़ा करके सवारियों को बैठाया जा रहा था। हयातनगर, सरायतरीन, लाडमसराय तक टेंपो, बसें और भारी वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं। साथ ही सड़क किनारे स्थित होटलों के सामने खड़े वाहनों के कारण मार्ग संकरा हो गया है। यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। संभल बहजोई मार्ग आगरा व बदायूं को जोड़ता है। जाम में फंसे रहने से लोगों का स...