संभल, दिसम्बर 21 -- ्र। इस वर्ष संभल जनपद की प्राकृतिक छटा देखते ही बन रही है, क्योंकि सुदूर देशों से प्रवासी पक्षियों ने यहां डेरा डाल दिया है। ठंड के मौसम का आनंद लेने के लिए साइबेरिया, यूरोप, चीन, मंगोलिया और हिमालयी क्षेत्रों से आए रंग-बिरंगे विदेशी परिंदों ने जिले की गंगा घाटी और आसपास के इलाकों को जीवंत बना दिया है। जनपद की एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद कर प्रकृति प्रेम का अद्भुत उदाहरण पेश किया है। गंगा किनारे उन्होंने केंटिश प्लोवर, रूडी शेल्डक, बार हेडेड गूज, कॉमन ग्रीनशैंक, ब्लैक-टेल्ड गॉडविट, नॉर्दर्न पिंटेल जैसे दुर्लभ और आकर्षक प्रवासी पक्षियों की तस्वीरें लीं। इतना ही नहीं, एएसपी अनुकृति शर्मा ने अपने घर के आस-पास, बगीचों और झाड़ियों में दिखाई देने वाले सुंदर पक्षियों को भी कैमरे में सह...