संभल, जुलाई 4 -- संभल पुलिस ने कर्तव्य और करुणा का अनुपम उदाहरण पेश करते हुए एक गर्भवती महिला और उसके अजन्मे बच्चे की जान बचा ली। मामला बरेली के सिरौली कस्बे का है, जहां खून की कमी से जूझ रही महिला की मदद के लिए आ रहे लोग रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। लेकिन संभल पुलिस की पीआरबी टीम ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए ब्लड खुद पहुंचाकर जान बचाई। रात 9:24 बजे पथरा तिराहे पर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस पीआरबी मौके पर पहुंची। घायलों में इमरान, आलम और कुसुमकांत थे। इमरान ने बताया कि उसकी गर्भवती बहन सिरौली के अस्पताल में भर्ती है और उसे तुरंत ब्लड की जरूरत है, लेकिन एक्सीडेंट की वजह से वे अब ब्लड नहीं पहुंचा सकते। स्थिति की गंभीरता समझते हुए पीआरबी के जवानों ने तुरंत अधिकारियों से संपर्क किया और अनुमति लेकर घायलों को साथ लेकर ब्लड सेंटर से...