संभल, मई 9 -- संभल जिले की धनारी थाना पुलिस ने फर्जी बीमा पॉलिसी कराकर क्लेम हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी गरीब और गंभीर रूप से बीमार लोगों तथा मृतकों के नाम पर फर्जी बीमा करवाकर लाखों रुपये की ठगी करते थे। एएसपी अनुकृति शर्मा ने घटना का खुलासा कर जानकारी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फर्जी बीमा गिरोह के 35 सदस्यों को पुलिस अब तक जेल भेज चुकी है। एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि बीती 24 फरवरी को धनारी थाने में उर्मिला पत्नी स्व. प्रेमपाल निवासी ग्राम धनारी ने सूचना दी कि करीब तीन वर्ष पहले पति प्रेमपाल की टीबी की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। इस बीच घर पर अनेक पाल पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम बायभूड थाना धनारी व दो-तीन अज्ञात व्यक्ति आए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजन...