बागपत, अगस्त 7 -- संभल की पुलिस टीम ने बड़ौत में मिलवाटी घी बनाने वाले स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जिससे मोहल्ले पड़ोस में हड़कंप मच गया। यहाँ से टीम ने तीन स्थानों पर छापेमारी करते हुए मिलावटी बना व अधबना घी, घी तैयार करने वाली मशीनें, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर समेत अन्य सामान जब्त कर लिया। टीम यहां से कारोबारी, उसके पुत्र व एक अन्य को भी हिरासत में लेकर संभल लौट गई। इस मिलावटी घी के तार आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के मिलावटी प्रसाद से जुड़े हो सकते हैं। बताया गया कि बड़ौत के गुराना रोड पर बुधवार को संभल पुलिस इंस्पेक्टर रामबीर सिंह अपनी टीम के साथ दो गाड़ियों में पहुँचे। ये अपने साथ में बड़ौत निवासी दो युवकों को लिए हुए थे। इनकी निशानदेही पर टीम ने तीन घरों में छापेमारी की। एक घर से पुलिस ने मिलावटी घी बनाने का काफी सामान, तैयार व अ...