पटना, जुलाई 21 -- बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, अभी इस मुद्दे पर खुद निशांत या उनके पिता नीतीश कुमार ने अब तक कुछ नहीं कहा है। इस बीच अब राजद की नेता और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को एक सलाह दे दी है। बिहार में अपराध के मुद्दे पर राबड़ी देवी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह नहीं संभल रहा है इसलिए उन्हें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि अपराध तो बढ़ा हुई है। पूरे बिहार में अपराध बढ़ा हुआ है। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक नहीं है। नीतीश कुमार से संभल नहीं रहा है। नीत...