संभल, जून 7 -- नगर में इस बार बकरीद के अवसर पर कुर्बानी के बाद निकलने वाले ओज (अपशिष्ट) के निस्तारण में एक क्रांतिकारी बदलाव देखा गया। नगर पालिका परिषद ने पहली बार पारंपरिक तरीकों को छोड़कर 'बायोकल्चर तकनीक का उपयोग किया, जिससे न केवल नगर की साफ-सफाई बनी रही बल्कि ओज से उठने वाली दुर्गंध और संक्रमण का खतरा भी टल गया। पिछले वर्षों में बकरीद के दौरान निकलने वाले क्विंटलों ओज का निस्तारण पारंपरिक तरीकों जैसे गड्ढा खोदना, उसमें नमक, चूना, ब्लीचिंग पाउडर आदि डालना से किया जाता था। इसके बावजूद कई जगहों पर बदबू और गंदगी की समस्या बनी रहती थी। इस वर्ष ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी के नेतृत्व में नगर पालिका ने बायोकल्चर तकनीक से ओज के डिस्पोजल का निर्णय लिया। बायोकल्चर एक तरह के जैविक सूक्ष्मजीवों का मिश्रण होता है जो अपशिष्ट को तेज़ी से विघटित करता है। इ...