संभल, जुलाई 19 -- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में संभल नगर पालिका परिषद ने ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसकी मिसाल पूरे मंडल में नहीं मिलती। 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाली नगर पालिका श्रेणी में संभल ने न केवल 'वन स्टार जीएफसी रेटिंग और ODF मान्यता पाई, बल्कि अयोध्या और शाहजहांपुर जैसे नगर निगमों से भी ज्यादा अंक अर्जित किए। संभल पालिका ने इस बार 9494 अंक हासिल किए, जबकि अयोध्या नगर निगम को 9291 और शाहजहांपुर नगर निगम को 9059 अंक ही मिल सके। यह प्रदर्शन नगर पालिका श्रेणी में प्रदेश में चौथे स्थान और समस्त निकायों की ओवरऑल सूची में प्रदेश में 20वें स्थान पर पहुँचा है। यानी अगर नगर निगमों को अलग कर दिया जाए, तो संभल नगर पालिका पूरे प्रदेश की चौथी सर्वश्रेष्ठ पालिका के रूप में उभरी है। पिछले वर्ष संभल पालिका की राष्ट्रीय रैंक 236 थी, जो इस बार 164 स...