संभल, अगस्त 7 -- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने पर संभल नगर पालिका परिषद को भारत सरकार की ओर से 'वन स्टार जीएफसी का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। यह प्रमाणपत्र अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी को औपचारिक रूप से सौंपा गया, जो पूरे नगर निकाय की उपलब्धि को मान्यता देता है। ईओ डा. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि यह सिर्फ आंकड़ों की नहीं, जनता की भागीदारी और कर्मचारियों की मेहनत की जीत है। हमारा अगला लक्ष्य फाइव स्टार जीएफसी और वॉटर प्लस की मान्यता है। ये रैंकिंग हमें रुकने नहीं दे रही, बल्कि और बेहतर करने के लिए प्रेरित कर रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में संभल नगर पालिका परिषद ने ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसकी मिसाल पूरे मंडल में नहीं मिलती। 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाली नगर पालिका श्रेणी में संभल ने न केवल 'वन स्टार जी...