संभल, अप्रैल 9 -- संभल में गत वर्ष हुई हिंसा को लेकर हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय को एक गंभीर ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ज्ञापन में गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की भूमिका की जांच कराने की अपील की है। उनका कहना है कि जफर अली की पुलिस पूछताछ और कॉल डिटेल्स से यह स्पष्ट होता है कि इनकी भूमिका संदिग्ध है, और सपा सांसद का दंगों में नाम सामने आना बेहद चिंताजनक है। सिमरन गुप्ता ने सांसद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि दंगाइयों को फंडिंग करने वाले एनजीओ और उनके संभावित विदेशी संपर्कों, विशेष रूप से पाकिस्तान, दाऊद इब्राहिम और कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ाव की भी एनआईए से...