संभल, जुलाई 20 -- जनपद संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है। इस संबंध में डीएम ने स्वयं साइबर सेल को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। हैकर ने राजेंद्र पैंसिया आईएएस के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर सोशल मीडिया पर सक्रियता दिखाई है। इस फर्जी प्रोफाइल में गलत मेल आईडी डाली गई है और डीएम की छवि का दुरुपयोग करते हुए भ्रामक संदेश भेजे जा रहे हैं। हैकर ने कुछ लोगों को मैसेज भेजकर खुद को सीपीआरपी में तैनात सुमित कुमार का मित्र बताया और कहा कि वह घर का सामान बेच रहे हैं, कोई खरीदार हो तो संपर्क करे। यह मैसेज कई लोगों को भेजा गया, जिससे संदेह गहराया और मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की फर्जी ग...