मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- मुरादाबाद। संभल डबल फाटक पुल की मरम्मत की कवायद शुरू हो गई है। रेलवे की जांच में पुल के दो स्पैनन खिसक गए हैं। इस मरम्मत के लिए इसे बंद किया जाना है। यह पुल शहर की 5 लाख से अधिक की आबादी से सीधे जुड़ा है। इसकी मरम्मत में कई महीने लग सकते हैं। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों का कहना है कि पंडित नगला बाईपास के बंद होने की वजह से संभल डबल फाटक पुल ही क्षेत्र के लोगों की लाइफ लाइन है। ऐसे में पुल के बंद होने से जनजीवन प्रभावित होगा। इसे लेकर जिलाधिकारी ने रेलवे, लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विभाग के अध्यक्ष पुल बंद करने की तिथि और नागरिकों के विकल्प के मुद्दे पर रायशुमारी करेंगे। प्रशासनिक अनुमति के बाद ही पुल का संचालन बंद होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...