शामली, मई 20 -- संभल की जामा मस्जिद प्रकरण में हाईकोर्ट में सुनवाई को लेकर कैराना में पुलिस अमला अलर्ट मोड पर रहा। एसपी रामसेवक गौतम ने पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। वह खुद ढ़ाई बजे तक कोतवाली में कैंप किए रहे। एसपी ने क्षेत्रवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। सोमवार को संभल की जामा मस्जिद के प्रकरण में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने जामा मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इसी को लेकर कैराना में पुलिस अमला अलर्ट मोड पर नजर आया। एसपी रामसेवक गौतम भी कैराना पहुंचे, जिन्होंने एएसपी संतोष कुमार, पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ मुख्य चौक बाजार, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार, जामा मस्जिद क्षेत्र व ईदगाह रोड समेत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स...