लखनऊ, मई 19 -- संभल की जामा मस्जिद पर सोमवार को आने वाले हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर लखनऊ में भी दिन भर अलर्ट रहा। हजरतगंज, महानगर, पुराने लखनऊ के साथ ही अन्य मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अफसरों ने पुलिस बल के साथ रूट मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। दोपहर इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने पुलिस बल के साथ दोपहर बाजार में रूट मार्च किया। इसके बाद गांधी प्रतिमा स्थल और जीपीओ पार्क में बैठे लोगों को वहां से हटाया। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय, ठाकुरगंज श्रीकांत राय, महानगर अखिलेश मिश्रा, एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय, एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस उपायुक्त अपराध कमल...