अमरोहा, जनवरी 13 -- जोया। संभल चौराहे पर अनियंत्रित होकर टेपों सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में टेंपो चालक समेत पत्नी व बेटा गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती कराया, हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव भाड़ला निवासी नजीरुद्दीन टेपों चलाते हैं। सोमवार को वह अपनी पत्नी सलमा और दो वर्षीय बेटे रिहान के साथ किसी काम से जोया आ रहे थे। दोपहर में लगभग 12 बजे जब उनका टेपों संभल चौराहे से गुजर रहा था कि तभी अनियंत्रित होकर सर्विस रोड की तरफ पलट गया। हादसे में नजीरुद्दीन, उनकी पत्नी सलमा व बेटा रिहान टेपों के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने टेपों सीधा कर तीनों को बाहर निकाल जोया सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमि...