संभल, जुलाई 4 -- नगर प्रशासन ने गुरुवार शाम संभल गेट क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान नाले के पास अवैध रूप से बनी पांच दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया, जबकि एक मकान स्वामी को तीन दिन के भीतर खुद निर्माण हटाने की मोहलत दी गई। करीब पांच दिन पहले ही प्रशासन ने एनकेबीएमजी कॉलेज के बाहर नाले पर बने स्थायी अतिक्रमणों को हटाया था। इसके बाद संभल गेट से कंपनी बाग मार्ग तक नाले के ऊपर बनी दुकानों को हटाने की योजना बनाई गई थी। कुछ दुकानदारों ने स्वयं दुकानें खाली कर ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया था, लेकिन कार्य में धीमी प्रगति देखकर एसडीएम आशुतोष तिवारी और नगर पालिका ईओ धर्मराज राम गुरुवार शाम करीब पांच बजे जेसीबी मशीन और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से पांच अवैध दुकानों को तोड़ दिया ...