संभल, जून 30 -- संभल-गवां मार्ग पर सड़क किनारे खड़े यूकेलिप्टिस के सूखे पेड़ हादसों की आहट दे रहे हैं। इन पेड़ों की सूखी टहनियां बारिश और तेज हवाओं के दौरान टूटकर गिर रही हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। अब मानसूनी बारिश शुरू हो गई है और बारिश के दौरान रविवार को हवा की गति भी तेज रही। ऐसे में इन सूखे पेड़ों के गिरने की संभावना और अधिक बढ़ गई है। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पाई थी। इस समस्या को लेकर उपक्षेत्रीय वन अधिकारी उसमान अली ने बताया कि संभल-गवां मार्ग पर बैनीपुर गांव तक 58 सूखे यूकेलिप्टिस के पेड़ चिन्हित किए गए हैं। विभाग ने इन पेड़ों को कटवाने के लिए ठेका दे दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कटाई का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि किसी भी संभावित ...