संभल, नवम्बर 26 -- सर्दियों की दस्तक के साथ ही जिले की कई प्रमुख सड़कों पर सफेद पट्टी और प्रतीकात्मक चिन्हों की कमी गंभीर समस्या बनकर उभर आई है। घने कोहरे के दौरान जब दृश्यता कुछ ही मीटर रह जाती है। तब वाहन चालक सड़क किनारे बनी सफेद लाइन के सहारे सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ते हैं। ऐसे में सड़क पर सफेद पट्टी न होने पर वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। संभल, गवां मार्ग, बहजोई संभल मार्ग समेत कई अन्य महत्वपूर्ण रूटों पर सफेद पट्टी का नामोनिशान तक नहीं है। नतीजतन रात और कोहरे भरी सुबहों में सड़क की दिशा पहचानना मुश्किल हो जाता है। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। वाहन चालकों का कहना है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह से ही कई इलाकों में कोहरा घना होने लगा है। ऐसे में सड़क और कच्चे किनारे के बीच का फर्क समझ नहीं आता। कई बार तो ऐसा लगता...