संभल, अप्रैल 9 -- संभल। संभल-गवां मार्ग की हालत जर्जर हो रही है। जगह-जगह गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। जबकि इस मार्ग से जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि आए दिन गुजरते हैं। उसके बाद किसी का ध्यान सड़क में हो रहे गड्ढों की ओर नहीं जा रहा है। सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। दो तरफ सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए भी गड्ढे खोद दिए गए हैं। अगर वाहन चालक सड़क पर बने गड्ढे से बचते हैं तो पटरी किनारे गड्ढे में जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। सड़क खराब होने की वजह से स्थानीय लोगों व वाहर से आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...