संभल, अक्टूबर 12 -- सिंहपुरसावी। तहसील क्षेत्र के गांव गैलुआ में रविवार को जिला संघर्ष समिति की बैठक चौधरी रविराज चाहल एडवोकेट के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से संभल-गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की लंबे समय से लंबित मांग को लेकर आगे की रणनीति तय की गई। बैठक में वक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब इस मांग को भारत सरकार तक उचित माध्यमों पत्र, ईमेल, सोशल मीडिया और जनआंदोलन के जरिए पहुंचाया जाएगा। समिति के संयोजक चौधरी रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि यह मांग लगभग पांच दशक पुरानी है, लेकिन अब तक इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया। रेल लाइन विस्तारीकरण से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे और किसान व व्यापारी अपने उत्पाद आसानी से देशभर में भेज सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लि...