संभल, दिसम्बर 9 -- राष्ट्रीय दमन भ्रष्टाचार परिषद के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को मोहल्ला हल्लू सराय स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक् केके मिश्र ने कहा कि परिषद संभल गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग बीते 30 वर्षों से करती चली आ रही है। संभल प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है। जिसमें 350 से अधिक ग्राम सभा तथा 20 लाख वोटर लोकसभा से जुड़े हैं। इतने बड़े क्षेत्र में राष्ट्रीय राजधानी से कोई भी रेलवे संपर्क नहीं है। यहां की रेलवे लाइन अविकसित है। केवल मुरादाबाद से ही जुड़ी है। भौ गंगा व श्रीकल्कि भगवान की अवतरण की जन्म स्थली है। जिसके कारण करोड़ो लोगों की आस्था का केन्द्र है। यहां पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु तीर्थों के दर्शन करने आते हैं। इतन सब कुछ होने के बाद भी क्षेत्र में रेलवे के विकास की किरण नहीं पहुंच रही है। साथ...