संभल, नवम्बर 10 -- तहसील क्षेत्र के गांव गैलुआ में रविवार को अधिवक्ता व समाजसेवी चौधरी रविवार चाहल के आवास पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें संभल गजरौला रेलवे लाइन विस्तारीकरण की मांग उठाई गई। साथ ही ग्रामीणों के माध्यम से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को भेजे गए और जल्द से जल्द रेलवे लाइन विस्तारीकरण की मांग की है। बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संभल से गजरौला रेल लाइन विस्तारिकरण की मांग की। इसके उपरांत अधिवक्ता व समाजसेवी चौधरी रविराज चाहल द्वारा गांव में भ्रमण कर ग्राम प्रधानों से प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखवाये। इस प्रकार लगभग 10 गांव का भ्रमण कर ग्राम प्रधानों से पत्र लिखवाया गए और संभल गजरौला रेल लाइन विस्तारिकरण के लिए रेल बजट मंजूर किए जाने की मांग की गई। इस दौरान प्रधान रामसरन सिंह, प्रधान बबीता, चौ रविराज चाहल आदि न...