संभल, अगस्त 7 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 8वीं कक्षा की छात्रा से स्कूल के सहायक अध्यापक पर छुट्टी के समय छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। छात्रा रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजन बुधवार सुबह को स्कूल पहुंचे और शिक्षक से शिकायत की, तो माहौल गर्मा गया। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 मौके पर पहुंची और शिक्षक को कोतवाली ले गई। शिक्षक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद मामले को निपटाने के प्रयास शुरु हो गए। शाम को दोनों पक्षों में सलह करा दिया गया। कोवताल गजेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षक ने छात्रा को फटकार दिया था। जिस कारण छात्रा ने आरोप लगाया। दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...