संभल, अगस्त 2 -- धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध संभल अब पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर उभरने की ओर अग्रसर है। जिला प्रशासन ने संभल को धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। इसके लिए एक तीन चरणों वाला विस्तृत विजन प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसकी समयसीमा 5 अगस्त निर्धारित की गई है। इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने एडीएम कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में पर्यटन विभाग के आर्किटेक्ट नरेश जिंदल के साथ एसडीएम विकास चंद्र, तहसीलदार धीरेंद्र कुमार, नगर पालिका और विनियमित क्षेत्र के जेई समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे। संभल में स्थित 68 प्राचीन तीर्थ स्थल और 19 ऐतिहासिक कूपों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का खाका खींचा जा चुक...