संभल, अगस्त 6 -- संभल जिले की वर्षों पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई है। जिले को अब स्थायी जिला मुख्यालय मिल रहा है, और वह बहजोई में ही स्थापित होगा। 14 वर्षों के इंतजार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अगस्त को फतेहपुर शरीफनगर में इसका शिलान्यास करेंगे। इस ऐतिहासिक क्षण का जनपदवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्षों से संभलवासियों के मन में यह प्रश्न बना हुआ था कि जिला मुख्यालय संभल में बनेगा या बहजोई में। अब सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यालय बहजोई में ही स्थापित किया जाएगा। इस फैसले के साथ ही एक लंबे असमंजस और आंदोलन के दौर का पटाक्षेप हो गया है। गौरतलब है कि 28 सितंबर 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने संभल को नया जिला घोषित किया था। लेकिन मुख्यालय के स्थान को लेकर स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया था। इसके बाद...