संभल, जून 25 -- करीब 32 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार संभल शहर को किराए के भवन से छुटकारा मिलने जा रहा है। मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने लेखपाल के नेतृत्व में वाजिदपुरम के नजदीक तश्तपुर गांव में प्रस्तावित रोडवेज बस अड्डे और डिपो कार्यशाला के लिए भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर चिन्हांकन किया। जिससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द संभल में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण शुरू हो जाएगा। संभल में 1991 से चंदौसी चौराहे के पास एक किराए के भवन में रोडवेज बस अड्डा संचालित हो रहा है। हर महीने परिवहन निगम को 15 हजार रुपये किराया अदा करना पड़ता है, बावजूद इसके यात्री सुविधाओं का घोर अभाव बना रहता है। जर्जर भवन में स्टाफ के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है और यात्रियों को छांव व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिलतीं। अब मुरादाबाद रोड पर वाजिदपुरम के...