संभल, जुलाई 12 -- संभल जनपद को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। पर्यटन विभाग ने संभल के ऐतिहासिक और आस्था से जुड़े स्थलों के विकास के लिए 7 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है। इसमें से अकेले प्राचीन श्रीकल्कि विष्णु मंदिर के कायाकल्प के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। यह वही कल्कि धाम है जो हजारों वर्षों पुरानी लोकश्रद्धा और हिंदू धर्मग्रंथों में वर्णित भविष्य के अवतार भगवान कल्कि से जुड़ा हुआ है। इस स्थल को लेकर मान्यता है कि यही वह स्थान है, जहां कलियुग के अंत में भगवान विष्णु अपने कल्कि अवतार में प्रकट होंगे। पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की जा रही परियोजना में परिक्रमा पथ का निर्माण, जिससे श्रद्धालु आसानी से मंदिर की परिक्रमा कर सकें। श्रद्धालुओं के लिए बैठने की आधुनिक व्यवस्था, छायादार ...