संभल, फरवरी 26 -- कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति, जिला वृक्षारोपण समिति और जिला गंगा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक कचरे की रोकथाम और वृक्षारोपण को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। डीएम ने नगर पालिका और पंचायती राज विभाग को सख्त निर्देश दिए कि प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथिन के खिलाफ नगरों एवं गांवों में विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को पेंटिंग प्रतियोगिता और अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाए। राजघाट, बबराला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए वहां बर्तन खरीद और दुकान आवंटन की प्रक्रिया तेज करने पर भी चर्चा की गई। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ...