संभल, नवम्बर 25 -- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 47 साल पुराने संभल दंगे की फाइल खोलने की बात पिछले दिनों कही थी। इसी के बाद संभल में 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगे की जांच रिपोर्ट एक बार फिर से तैयार की गई है। प्रशासन ने उसे शासन के पास भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने दंगे की प्राप्त सूचना और साक्ष्यों की विस्तृत आख्या तैयार कर एसपी को सौंप दी है। एसपी रिपोर्ट के सभी बिंदुओं की कानूनी और तथ्यात्मक जांच कर रहे हैं, जिसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। इस रिपोर्ट को तैयार करने में प्रशासन को सबसे बड़ी चुनौती पुराने साक्ष्यों और गवाहों की तलाश रही। दंगों के सही अभिलेख 47 वर्षों में गायब हो गए। कोतवाली में सुरक्षित मिले एक पुराने रजिस्टर में केवल 9 मौतों का जिक्र मिलता है। उधर, जिन परिवारों पर कथित अत्य...