बिजनौर, फरवरी 24 -- संभल के हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे गणेश चौथ समिति के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया। सोमवार को भारी संख्या में कार्यकर्ता हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए वाहनों से कूच कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को धामपुर शुगर मिल पुलिस चौकी पर रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोंक झोंक हुई। धार्मिक संस्था गणेश चौथ समिति के संयोजक विजय कुमार जैन एवं सहसंयोजक संयम कुमार जैन के नेतृत्व में वाहनों में सवार होकर संभल जा रहे शिव भक्तों के जत्थे को शुगर मिल तिराहे पर पुलिस कर्मियों ने जांच के दौरान रोक लिया। पुलिस से भिड़ते हुए विजय कुमार जैन ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से संभल के हरिहर मंदिर में जल चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। शिव भक्तों को हर बार गिरफ्तार कर लिया जाता है...