संभल, जुलाई 15 -- जुनावई क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत को लेकर मंगलवार को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल शोकाकुल परिजनों से मिलेगा और पार्टी की ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त करेगा। प्रतिनिधिमंडल में सांसद आदित्य यादव,जावेद अली खान सांसद राज्यसभा,जियाउर्रहमान बर्क सांसद,रामखिलाड़ी सिंह यादव विधायक,इकबाल महमूद विधायक,पिंकी सिंह यादव विधायक,असगर अली अंसारी जिलाध्यक्ष,प्रदीप यादव पूर्व मंत्री,राजेश यादव पूर्व विधायक,कृष्ण मुरारी शंखधार जिला महासचिव,नईमउल हसन उर्फ लड्डन मियां सपा नेता और अमित यादव विधान सभा अध्यक्ष गुन्नौर शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...