संभल, अगस्त 25 -- शहर के मोहल्ला ठेर स्थित प्राचीन शिव मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा हटाने का काम शुरू हो गया है। रविवार को मंदिर से साईं की प्रतिमा का फाउंडेशन हटाने का काम पूरा कर लिया गया। इस प्रतिमा को शहर के दूसरे मंदिर में शिफ्ट किया जाएगा। मंदिर के पुजारी ने कहा कि हिंदू संस्कृति में साईं बाबा की पूजा पद्धति का इस प्रकार से कोई स्थान नहीं है। शहर के ठेर मोहल्ला स्थित प्राचीन शिव मंदिर समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि गणेश चतुर्थी से पहले साईं की प्रतिमा को मंदिर परिसर से हटाया जाएगा। मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित अवनीश शास्त्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्थानीय श्रद्धालुओं ने स्पष्ट कहा कि हिंदू संस्कृति में साईं बाबा की पूजा पद्धति का इस प्रकार से कोई स्थान नहीं है। श्रद्धालुओं का तर्क है कि जिस मंदिर में ...