संभल, सितम्बर 7 -- थाना हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव धीमरखेड़़ी निवासी युवक की शनिवार शाम राजस्थान में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के ग्राम धीमर खेड़ी निवासी हरकिशन (27) पुत्र रमेश राजस्थान के नीमराना थाना बहरोड क्षेत्र में ईंट भट्टे की चिमनी बनाने के लिए 10 दिन पहले गया था। युवक के साथ गांव के अन्य लोग भी गए थे। शनिवार की शाम वह परचून की दुकान से बीड़़ी लेने गया था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने युवक की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मृतक के साथियों ने परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन भी रात में राजस्थान के लिए रवाना हो गए थे। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। युवक अपने पीछे तीन माह का बेटा छोड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...