संभल, नवम्बर 29 -- शहर के मोहल्ला महमूद खां सराय में चल रहा कुएं की खुदाई का काम प्रशासनिक सुस्ती की भेंट चढ़ता दिख रहा है। शनिवार को भी खुदाई का कार्य आगे नहीं बढ़ पाया। कुछ दिन पहले जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैन्सिया ने इस कुएं की खुदाई को प्राथमिकता देते हुए नगर पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी को कार्य को जल्द पूर्ण कराने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। इसके बावजूद चार दिन में मात्र तीन फ़ीट ही खुदाई हो सकी है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण कार्य ठप पड़ा है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि खुदाई करने वाले मजदूरों की संख्या कम है। और आवश्यक मशीनरी भी समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इससे कार्य की रफ्तार अत्यंत धीमी हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देशों के बावजूद प्रगति न होना नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...