संवाददाता, जून 18 -- यूपी के संभल में अब प्रशासन ने मंदिर पर भी बुलडोजर चलाया है। दरअसल अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन व पालिका समेत एनएचएआई की टीम ने मंगलवार को मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर इसलामनगर चौराहा के निकट बना दशकों पुराना मंदिर ढहा दिया। वहीं मूर्तियों को विधि-विधान के साथ दूसरी जगह शिफ्ट कर दी गईं। कई साल से राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान भी मंदिर सड़क से नहीं हट सका था। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने भी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हाईवे को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। इस पर प्रशासन से पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर मंदिर की मूर्तियों को इसलामनगर चौराहा स्थित गांधी चौक पर बने नए मंदिर में शिफ्ट किया। वहीं, पीपल के पेड़ को भी सड़क से हटाने के निर्...