संभल, जुलाई 13 -- हिंदू जागृति मंच के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को सूरज प्लाजा में आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संभल के मंदिरों के लिए सात करोड़ रुपये देने पर बधाई दी। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि संभल के मंदिरों को 7 करोड़ रुपए देने पर मुख्यमंत्री को संभल वासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद है एवं यहां की धार्मिक जनता कृतज्ञता व्यक्त करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी 68 तीर्थ और 19 कूपों का सीमांकन करने और उनके जीर्णोद्धार के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान करने की भी पुरजोर मांग की। समाजसेवी परीक्षित मोंगिया ने कहा कि सभी 68 तीर्थों के जीर्णोद्धार के उपरांत जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक तीर्थ का एक ट्रस्ट बनाकर वहां पुरोहित नियुक्त किया जाना ...