संभल, फरवरी 23 -- अगर सही प्लानिंग और आधुनिक तकनीक अपनाई जाए तो खेती भी एक सफल बिजनेस मॉडल बन सकती है। चन्दौसी के नवाबपुरा गांव के बुजुर्ग किसान अनिल दत्त दुबे परंपरागत खेती से हटकर युवाओं को बीते एक दशक से ऑर्गेनिक खेती और बागवानी का बिजनेस मॉडल देने के लिए प्रयासरत हैं। अब उन्होंने युवाओं के समक्ष आड़ू की बागवानी का मॉडल पेश किया है। उनका मानना है कि अगर युवा नौकरी के पीछे न भागकर कृषि को बिजनेस के रूप में शुरू करें, तो आड़ू की खेती करके भी एक एकड़ से हर साल 5 से 8 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है। उनके इस मॉडल से न केवल दूसरे किसान प्रेरित हो रहे हैं, बल्कि कृषि वैज्ञानिक भी उनके मॉडल को अपनाने की सलाह दे रहे हैं। अनिल दत्त दुबे के मॉडल के अनुसार, एक एकड़ जमीन में आड़ू के 72 पेड़, 6 मीटर x 6 मीटर की दूरी पर लगाए जा सकते हैं। उनके खेत...