संभल, सितम्बर 29 -- संभल के बाद अब सोमवार को चन्दौसी मंडी समिति के बाहर धान लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां आने से लंबा जाम लग रहा। इससे दोपहिया वाहन चालकों व पैदल जाने वाले राहगीर को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि व्यवस्था संभालने के लिए मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया। धान का सीजन शुरू हो गया है। मंडी समिति में धान की आवक शुरू हो गई है। सरकारी क्रय केंद्रों पर अभी खरीद शुरु नही हुई है। जबकि किसान आढ़तियों के यहां नकद धान बेच रहे हैं। किसान सुबह 4:00 बजे ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर मंडी मंडी पहुंच रहे हैं। धान की ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आने से सोमवार को पुराना बाईपास मंडी समिति के बाहर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि वाहन रेंग-रेंग कर निकलते रहे। इसके बाद भी कोई यातायात पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर नहीं दिखाई द...