संभल, जून 11 -- शहर के साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिससे व्यापारियों व दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों की सिटी मजिस्ट्रेट से नोकझोंक भी हुई। सिटी मजिस्ट्रेट ने चेतावनी दी बुधवार तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सामान जब्त कर लिया जाएगा। वहीं प्रशासन ने आरएसएस के नगर कार्यवाह समेत कई लोगों पर अतिक्रमण करने पर 4 हजार का जुर्माना भी लगाया। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी व अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को शंकर कालेज चौराहे से कोतवाली तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने यशोदा चौराहे से शंकर कालेज चौराहे तक अभियान चलाकर दुकानदारों, ठेला, रेडी वालों को हिदायत दी थी। मंगलवार को पालिका की टीम ने...