संभल, नवम्बर 20 -- बबराला थाना के इंदिरा चौक पर बुधवार को यातायात पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया वहां मौजूद लोगों ने जिसकी वीडियो बना ली और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी । टीएसआई प्रमोद कुमार और आरक्षी विकास कुमार वाहनों की जांच कर चालान कार्यवाही कर रहे थे। इसी दौरान एक यूपी 38 टी 8826 नंबर की ईको वैन को रोककर चालक से कागजात मांगे ईसी बात को लेकर ड्रामा हो गया । आरोप है कि कागजात मांगने पर चालक भूपेंद्र निवासी धनीपुर ने वाहन आगे बढ़ा दिया। बताया जाता है कि इसी दौरान आरक्षी विकास कुमार चलती ईको में चढ़ गये। अचानक हुई कार्रवाई से चालक हड़बड़ा गया और वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। ईको कुछ दूर जाकर सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप और बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए एक दुकान के सामने रुक गई। घटना के बाद मौके पर बड़...