गोरखपुर, जनवरी 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गीडा थाना क्षेत्र में बंद मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले संभल जिले के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपियों के कब्जे से 4.11 लाख रुपये नकद, करीब तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात और वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाशों ने बीते वर्ष महज 15 दिन के भीतर लेखपाल और दरोगा के बंद घरों में चोरी कर नकदी समेत करीब 20 लाख रुपये के आभूषण पार किए थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संभल जिले के चंदौसी मई निवासी अफजाल और वसीम के रूप में हुई है। एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 30 नवंबर को गीडा सेक्टर-5 में किराए के मकान में रह रहे राजस्व लेखपाल श्याम कन्हैया के बंद घर का ताला ...