संभल, नवम्बर 18 -- ग्राम पंचायत फिरोजपुर में सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजेंद्र पर पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र में सफाई कार्य समान रूप से नहीं कराया जा रहा है। कुछ चुनिंदा इलाकों में ही सफाई कर्मियों को नियमित रूप से भेजा जाता है, जबकि अन्य बस्तियों की लगातार अनदेखी होती है। ग्रामीणों के अनुसार, उनके मोहल्लों में महीनों तक सफाईकर्मी नजर नहीं आते, जिससे सड़कों और गलियों में गंदगी, कूड़ा और बदबू की समस्या बनी रहती है। लोगों ने बताया कि स्कूल और पानी की टंकी के आसपास रोज सफाई कराई जाती है, लेकिन अन्य बस्तियों में हालात बेहद खराब हैं। इस लापरवाही से लोगों में काफी रोष है। कई ग्रामीणों ने बताया कि सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नही...