अमरोहा, जनवरी 24 -- जेसीबी मशीन किराए पर ले जाने के बाद संभल के ईंट भट्ठे के दो ठेकेदारों ने किराए के चार लाख रुपये हड़प लिए। तकादा करने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने डीआईजी के निर्देश पर आरोपी दोनों ठेकेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के गांव पंजूसराय निवासी फारूक पेशे से कारोबारी हैं। वह किराए पर जेसीबी व अन्य मशीनरी और ट्रैक्टर ट्राली ईंट भट्ठों व अन्य स्थानों पर किराए पर देते हैं। उनका आरोप है कि 20 फरवरी 2025 को संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव रतीपुर निवासी ठेकेदार नसीम व गांव महमूदपुर कड़हेड़ा निवासी अंसार ने उनकी जेसीबी मशीन 1.60 लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से किराए पर ली थी। दोनों ठेकेदारों ने उनकी मशीन का 20 जून 2025 तक इस्तेमाल किया, जिसका किराया आठ लाख रुपये हुआ था। आरोप है कि ...